वंदे भारत पर फिर पथराव: अब यूपी के बाराबंकी में फेंके गए पत्थर, कोच का शीशा टूटा

Vande Bharat Train Stone Pelting: यह घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर से जा रही थी। करीब 10 बजे बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थर फेंगे गए, जिससे उसके एक कोच का शीशा टूट गया।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर से पथराव

Vande Bharat Train Stone Pelting: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुछ अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर बरसाए, जिससे कोच का शीशा टूट गया। उधर, आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर से जा रही थी। करीब 10 बजे बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थर फेंगे गए, जिससे उसके एक कोच का शीशा टूट गया। करीब 10:40 पर ट्रेन लखनऊ पहुंची, तब आरपीएफ की एस्कोर्ट ट्रेन ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

कोच सी-2 पर हुआ पथराव

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी से लखनऊ के लिए निकली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही सफेदाबाद स्टेशन के पास पहुंची, उस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पथराव किया। पत्थर ट्रेन के कोच नंबर सी-2 पर लगे, जिससे सीट नंबर तीन व चार के पास वाली खिड़की का कांच टूट गया। अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद आरपीएफ की एक टीम सफेदाबाद स्टेशन पहुंची। हालांकि वहां पर कोई नहीं मिला, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया, सीसीटीवी फुटेज के जरिए अराजकतत्वों की तलाश की जा रही है।
End Of Feed