मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल, हजारों यात्रियों को होगा फायदा
फिलहाल वित्तीय राजधानी मुंबई और अहमदाबाद, सोलापुर व शिरडी के बीच तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं।

मुंबई -गोवा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल
Vande Bharat Express: मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण परिचालन मंगलवार को शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम वंदे भारत रैक सुबह साढ़े पांच बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से रवाना हुआ और 12 बजकर 50 मिनट पर गोवा के मडगांव स्टेशन पहुंचा। यही रैक करीब सवा एक बजे मडगांव से चला और उसके देर शाम तक सीएसएमटी पहुंचने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक का उपयोग करके किया गया जो मंगलवार को नहीं चलती है।
फिलहाल वित्तीय राजधानी मुंबई और अहमदाबाद, सोलापुर व शिरडी के बीच तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लोकप्रिय मुंबई -गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं क्योंकि इस मार्ग पर साल भर बहुत भीड़भाड़ रहती है।
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस29 और 30 सितंबर को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई थी। साथ ही ट्रेन से कालूपुर रेलवे स्टेशन की यात्रा की थी। इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन भी किया था।
ये हैं फीचर्स
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर से बचाव वाले सिस्टम, कवच (Kavach) सहित स्टेट ऑफ द आर्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सभी क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें हैं। वहीं एक्जिक्युटिव कोच में 180 डिग्री रोटेट होने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। हर एक कोच में 32 इंच की स्क्रीन होगी, जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चोकसी के 'प्रत्यर्पण' के लिए बेल्जियम के अधिकारियों के संपर्क में CBI

डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को देंगे ताकत, PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, अरब सागर में जब्त की 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स

मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे एजेंसियों का हाथ, BSF की मिलीभगत से रची गई साजिश; TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा आरोप

मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू, कोटा सहित 15 शहरों से गुजरेगी, जानिए पूरा शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited