मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल, हजारों यात्रियों को होगा फायदा
फिलहाल वित्तीय राजधानी मुंबई और अहमदाबाद, सोलापुर व शिरडी के बीच तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं।
मुंबई -गोवा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल
Vande Bharat Express: मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण परिचालन मंगलवार को शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम वंदे भारत रैक सुबह साढ़े पांच बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से रवाना हुआ और 12 बजकर 50 मिनट पर गोवा के मडगांव स्टेशन पहुंचा। यही रैक करीब सवा एक बजे मडगांव से चला और उसके देर शाम तक सीएसएमटी पहुंचने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक का उपयोग करके किया गया जो मंगलवार को नहीं चलती है।
फिलहाल वित्तीय राजधानी मुंबई और अहमदाबाद, सोलापुर व शिरडी के बीच तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लोकप्रिय मुंबई -गोवा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं क्योंकि इस मार्ग पर साल भर बहुत भीड़भाड़ रहती है।
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस29 और 30 सितंबर को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई थी। साथ ही ट्रेन से कालूपुर रेलवे स्टेशन की यात्रा की थी। इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन भी किया था।
ये हैं फीचर्स
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर से बचाव वाले सिस्टम, कवच (Kavach) सहित स्टेट ऑफ द आर्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सभी क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें हैं। वहीं एक्जिक्युटिव कोच में 180 डिग्री रोटेट होने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। हर एक कोच में 32 इंच की स्क्रीन होगी, जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited