Indian Railways के लिए Vande Bharat बनेगी गेम चेंजरः यूं बदलेगा ट्रैवल एक्सपीरियंस, ट्रेन में आएगा फ्लाइट जैसा आनंद!

Vande Bharat Express Latest Update: ट्रेन-18 के नाम से मशहूर देश की इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में बीफ़ और पोर्क नहीं मिलेगा और न ही तंबाकू उत्पाद व मादक पेय बिकेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Vande Bharat Express Latest Update: देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) आने वाले समय में और भी ए़डवांस होने वाली है। नए अपग्रेड के तौर पर शुरुआती तौर पर ट्रेन के छह रूट्स पर सफर के दौरान यात्रियों को फ्लाइट (हवाई जहाज के सफर सरीखा) जैसा अनुभव मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे की ओर से यात्री सेवाओं को बेहतर करने के लिए नई योजना शुरू करने के साथ इन ट्रेनों में सफर का एक्सपीरियंस नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है।
ऑन-बोर्ड सेवाओं में गुणात्मक बदलाव लाने की अपनी पहल के हिस्से के रूप में रेलवे ने दक्षिणी रेलवे में छह जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को कवर करते हुए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यात्री सेवा अनुबंध (वाईएसए) शुरू करने का ऐलान किया है।
रेलवे बोर्ड की तरफ से एक नोट में जानकारी दी गई कि पायलट पहल का उद्देश्य यात्री अनुभव को बढ़ाना, खाने-पीने के सामान में अधिक विकल्प देना और मुसाफिरों को दरबान सेवाओं, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट जैसी अतिरिक्त मूल्य वर्धित सेवाओं की पेशकश करके यात्रा में आसानी और जरूरी चीजों-उपकरणों तक पहुंच सुनिश्चित करना था। वैसे, इसका उद्देश्य यात्री संचालित प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली और प्रदान की गई सेवाओं के समग्र मूल्यांकन के माध्यम से सेवा परिणामों की ओर ध्यान केंद्रित करना था।
End Of Feed