इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला जबरदस्त रिस्पांस, हुई बंपर कमाई

वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से हरी झंडी दिखाई गई थी।

वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला जबरदस्त रिस्पांस (File photo)

Vande Bharat Express: मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसके चलते पिछले एक महीने के दौरान रेलवे ने इस रूट पर बंपर कमाई की है। 32 दिनों की अवधि में इससे 1,00,259 यात्रियों ने यात्रा की है। इन ट्रेनों की अत्यधिक लोकप्रियता का पैमाना इस बात से माना जा सकता है कि 11 फरवरी को अपनी शुरुआत के बाद से इसने 8.60 करोड़ रुपये की कमाई की है।

संबंधित खबरें

कुल 8.60 करोड़ रुपये की कमाई

संबंधित खबरें

22225 मुंबई-सोलापुर ने CSMT, दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी से सवार 26,028 यात्रियों से 2.07 करोड़ रुपये कमाए। 22226 सोलापुर-मुंबई ने सोलापुर, कुर्दुवाड़ी और पुणे के 27,520 यात्रियों से 2.23 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। 22223 मुंबई-साईंनगर शिरडी ने सीएसएमटी, दादर, ठाणे और नासिक रोड से 23,296 यात्रियों से 2.05 करोड़ रुपये कमाए। 22224 साईंनगर शिरडी-मुंबई ने साईंनगर शिरडी और नासिक रोड से 23,415 यात्रियों से 2.25 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की।

संबंधित खबरें
End Of Feed