और एडवांस हो गई Vande Bharat! ट्रेन में हुए 25 सुधार, रंग में भी आया निखार, देखें नया अवतार
Vande Bharat Express Latest Update in Hindi: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, "वंदे भारत ट्रेन्स में 25 सुधार किए गए हैं। फील्ड यूनिटसे जो कुछ भी हमें प्रतिक्रिया के दौर पर बताया जा रहा है, हम उसे सुधार में शामिल कर रहे हैं।"
नई वंदे भारत एक्सप्रेस को नारंगी रंग की थीम दी गई है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Vande Bharat Express Latest Update in Hindi: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले के मुकाबले और भी एडवांस हो गई है। न सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर से भी...जी हां, इसमें लगभग 25 सुधार किए गए हैं। साथ ही बाहर रंग भी चेंज किया गया है। शनिवार (आठ जुलाई, 2023) को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तमिलनाडु के चेन्नई शहर पहुंचे। वहां उन्होंने इस दौरान इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) का दौरा किया, जहां ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स बनाई जाती हैं।
राहतः वंदे भारत समेत सभी ट्रेन्स का किराया होगा काम, जानिए कितना सस्ता होगा टिकट
अब तक रेल पटरियों पर दौड़ रहीं वंदे भारत सफेद, नीली और ग्रे थीम में नजर आया करती थीं, पर नई खेप में आने वाली इन ट्रेन्स को नारंगी/गेरुआ/केसरिया रंग में पेश किया गया है। वैष्णव के मुताबिक, "वंदे भारत ट्रेन्स में 25 सुधार किए गए हैं। फील्ड यूनिटसे जो कुछ भी हमें प्रतिक्रिया के दौर पर बताया जा रहा है, हम उसे सुधार में शामिल कर रहे हैं।"
रेल मंत्री के मुताबिक, "28वीं वंदे भारत ट्रेन का यह केसरिया कलर हमारे तिरंगे से प्रेरित है। नई वंदे भारत ट्रेनें इसी रंग की होंगी।" दरअसल, वैष्णव ने इस दौरान आईसीएफ का दौरा किया और वहां इन ट्रेनों की निर्माण गतिविधियों का जायजा लिया। उनके साथ तब आईसीएफ के सीनियर अफसर भी थे। वैष्णव ने सोशल मीडिया पर कारखाने के अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, “चेन्नई स्थित आईसीएफ में वंदे भारत ट्रेन के उत्पादन का निरीक्षण किया।”
क्यों खास है यह रेलगाड़ी? समझिए सरल भाषा मेंदरअसल, वंदे भारत इंटर-सिटी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। 15 फरवरी 2019 को इसकी पहली गाड़ी चलाई गई थी। इस ट्रेन में सीसी चेयर (इकनॉमी क्लास) और एक्जिक्यूटिव चेयर (प्रीमियम क्लास) होती है। खास बात है कि इस ट्रेन की सीटें एयरलाइन स्टाइल सरीखी हैं और वे रोटेट भी हो जाती हैं।
ट्रेन में केटरिंग की सुविधा भी रहती है, जबकि वाई-फाई, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक आउटलेट्स, रीडिंग लाइट और ओवर हेड रैक्स मिलते हैं। इस गाड़ी के सारे दरवाजे ऑटोमैटिक होते हैं और अंदर स्मोक अलार्म भी रहता है। सीसीटीवी कैमरे के साथ ऑडर कंट्रोल सिस्टम, बायो वैक्यूम टॉयलेट्स, सेंसर बेस्ड वॉटर टैप्स और रोलल ब्लाइंड्स भी मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited