Vande Bharat Express: अपनी वास्तविक रफ्तार से कोसों दूर है वंदे भारत ट्रेन, 180 kmph पर नहीं चलने की वजह रेलवे ने बताई

Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर आरटीआई का जवाब देते हुए रेलवे के अधिकारिकयों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है लेकिन ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए इसकी रफ्तार प्रतिघंटे 130 किलोमीटर पर निर्धारित की गई है।

नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सबसे तेज चलती है वंदे भारत ट्रेन।

Vande Bharat Express: भारत में सबसे तजे चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस बीते दो सालों से अभी करीब 83 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। हालांकि, यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है लेकिन रेलवे ट्रैक की खराब गुणवत्ता की वजह से इसे अत्यधिक रफ्तार में नहीं चलाया जा सका है। एक आरटीाई के जवाब में रेलवे ने यह जानकारी दी है। आरटीआई में कहा गया है कि साल 2021-22 में इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 84.48 किलोमीटर प्रतिघंटे और 2022-23 में 81.38 किलोमीटर प्रतिघंटे रही है।

रफ्तार प्रतिघंटे 130 किलोमीटर निर्धारित की गई है

मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर आरटीआई का जवाब देते हुए रेलवे के अधिकारिकयों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है लेकिन ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए इसकी रफ्तार प्रतिघंटे 130 किलोमीटर पर निर्धारित की गई है। हालांकि, इस रफ्तार पर भी ट्रेन को नेटवर्क के ज्यादातर हिस्सों में नहीं चलाया जा सकता। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस तरह की ट्रेनों की रफ्तार ट्रैक की स्थिति पर निर्भर करती है।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed