Vande Bharat Express: अपनी वास्तविक रफ्तार से कोसों दूर है वंदे भारत ट्रेन, 180 kmph पर नहीं चलने की वजह रेलवे ने बताई
Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर आरटीआई का जवाब देते हुए रेलवे के अधिकारिकयों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है लेकिन ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए इसकी रफ्तार प्रतिघंटे 130 किलोमीटर पर निर्धारित की गई है।
नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सबसे तेज चलती है वंदे भारत ट्रेन।
रफ्तार प्रतिघंटे 130 किलोमीटर निर्धारित की गई है
मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर आरटीआई का जवाब देते हुए रेलवे के अधिकारिकयों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है लेकिन ट्रैक की स्थिति को देखते हुए कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए इसकी रफ्तार प्रतिघंटे 130 किलोमीटर पर निर्धारित की गई है। हालांकि, इस रफ्तार पर भी ट्रेन को नेटवर्क के ज्यादातर हिस्सों में नहीं चलाया जा सकता। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस तरह की ट्रेनों की रफ्तार ट्रैक की स्थिति पर निर्भर करती है।
चेन्नई में तैयार होते हैं इसके कोच
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेन है जिसे भारतीय रेलवे संचालित कर रहा है। इस ट्रेन का डिजाइन रिसर्च डिजाइन एवं स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) ने किया है जबकि इसके कोचों का निर्माण चेन्नई में इंटेग्रल कोच फैक्टरी (ICF) की ओर से किया गया है।
नई दिल्ली-वाराणसी के बीच सबसे तेज दौड़ती है यह ट्रेन
आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि मुंबई सीएसएमटी-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार सबसे कम है। यह ट्रेन करीब 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है। जबकि नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार औसतन 95 किलोमीटर प्रतिघंटे है। जबकि दूसरे स्थान पर रानी कमलापति (हबीबगंज) और हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन की औसत रफ्तार 95 किलोमीटर प्रतिघंटे है। अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों की औसतन रफ्तार राजधानी और शताब्दी ट्रेनों से बहेतर है।
अधिकतम गति बनाकर नहीं रख सकते -रेलवे
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह बात समझनी होगी कि परिवहन का कोई भी साधन अपनी पूरी यात्रा में अधिकतम गति बनाकर नहीं रख सकता। यह जिस सतह पर चल रहा है, उसकी स्थिति बड़ा कारक होती है। प्रत्येक खंड में वंदे भारत ट्रेन की औसत गति उस खंड में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से अधिक है। उदाहरण के लिए यह आगरा कैंट और तुगलकाबाद के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्वीकार्य रफ्तार से दौड़ती है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited