Vande Bharat Express: UP को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, इस रूट पर भरेगी फर्राटा, जानें रूट, टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Express: यूपी को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। जल्द पीएम मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का किराया 1800 रुपए से 2000 रुपए रहने की संभावना है।

यूपी को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे
  • काफी लंबे समय से लोगों को था इस वंदे भारत ट्रेन का इंतजार

Vande Bharat Express: इंडियन रेलवे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जाल काफी तेजी से बिछा रही है। यह ट्रेन अपने आरामदायक सफर और रफ्तार के लिए जानी जाती है। अब भारतीय रेलवे ने यूपी को नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त से मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसका शुभारंभ करेंगे। वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने जाने से मेरठ से लखनऊ जाने वाले लोगों को एक और विकल्प मिल जाएगा और लंबे समय से सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालन की मेरठ वासियों की मांग पूरी हो जाएगी।

Vande Bharat Express

इस बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने बताया कि 31 अगस्त को उद्घाटन होने जा रहा है, मेरठ के लिए बड़े गर्व की बात है। सबसे बड़ी बात ये है नमो भारत के संचालन के लिए डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई लंबे समय से प्रयास कर रहे थे और उनके प्रयासों को सफलता मिल ही गई। उन्होंने कहा कि वंदे भारत उम्मीदों को और स्पीड देगी। ट्रेन के संचालन के लिए जो भी तैयारियां चल रही हैं लगातार उन तैयारियों को देख रहा हूं। मैं पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया करता हूं।

End Of Feed