वंदे भारत मेट्रो का नाम बदला, अब Namo Bharat Rapid Rail कहलाएगी ये ट्रेन

केंद्र सरकार ने वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का नाम बदल दिया है। अहमदाबाद और भुज के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले ही इसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया गया है।

Vande-Bharat-Namo-Bharat Rapid Rail

नमो भारत रैपिड रेल

केंद्र सरकार ने वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का नाम बदल दिया है। अहमदाबाद और भुज के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले ही इसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया गया है।

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली वंदे भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी कल यानी मंगलवार 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। इस अवसर पर वह अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही गुजरात वासियों को देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात दे रहे हैं।

देश में नमो भारत नाम से पहली ट्रेन NCR में साहिबाबाद से मेरठ के बीच पहले से ही चल रही है। नमो भारत मेट्रो का नाम बदलकर अब नमो भारत रैपिड रेल किया गया है। बता दें कि इस ट्रेन को देश में पहले से ही चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर बनाया गया है, लेकिन इसका संचालन छोटी दूरी के बीच होता है।

नमो भारत रैपिड रेल, दो शहरों के बीच मेट्रो जैसी सुविधाएं देगी। यह ट्रेन कम दूरी के शहरों को ईएमयू की तरह जोड़ेगी, लेकिन यह उससे अधिक स्पीड से चलेगी, जिससे लोगों का समय बचेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited