Vande Metro: रेल यात्रियों के लिए बढ़ी खुशखबरी! वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल हुआ सफल, छोटी दूरी के लिए होगी ये ट्रेन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को खुशखबरी देते हुए रेलवे ने वंदे मेट्रो का चेन्नई बीच से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन भी शुरू करवा दिया है। 3 अगस्त से वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो गई है।

first vande bharat metro

वंदे मेट्रो का चेन्नई बीच से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन शुरू

भारतीय रेलवे के लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी भारतीय रेलवे अपने करोड़ों यात्रियों को एक और बहुत बड़ी सौगात दी है, भारतीय रेलवे की वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगी है 3 अगस्त को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया है गौर हो कि रेलवे वंदे भारत के वंदे मेट्रो संस्करण को लॉन्च करने जा रही है, ये वंदे भारत मेट्रो ट्रेन छोटी दूरी के लिए होगी, आपको बताते चलें कि वंदे मेट्रो ट्रेन मेमू ट्रेनों की जगह ले सकती हैं।

ट्रायल रन के दौरान चेन्नई स्टेशन बीच से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन के दौरान रेलवे सुरक्षा के चीफ कमिश्नर वंदे मेट्रो में सवार थे। वंदे भारत मैट्रो ट्रेन का ट्रायल रन चेन्नई बीच से कटपाडी जंक्शन तक किया गया। ट्रायल रन के दौरान वंदे मेट्रो ट्रेन 130 किलोमीटर की दूरी तय की।

ट्रेन के चेन्नई बीच स्टेशन से चलने का टाइम सुबह साढ़े नौ बजे था और फिर विलिवकम में पहुंचने पर कुछ अधिकारी ट्रेन में सवार हुए।

ये भी पढ़ें-बिहार और झारखंड के लिए एक और वंदे भारत की सौगात, 7 घंटे में पूरा होगा टाटानगर से पटना का सफर

अभी तक हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या चेन्नई बीच से कटपाडी स्टेशन के बीच ही चलेगी या फिर किसी अन्य रूट पर चलाया जाएगा।

वंदे मेट्रो को कुछ महीने पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया था।यह पूरी एसी ट्रेन है।जिसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।इसमें भी वंदे भारत की तरह दरवाजे अपने आप खुल सकेंगे और अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।

वंदे मेट्रो ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन जैसी ही सुविधाएं मिलेंगी

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे मेट्रो ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन जैसी ही सुविधाएं मिलेंगी। इसमें फीचर्स भी वंदे भारत ट्रेन जैसे ही होंगे।

हालांकि, सिर्फ पैंट्री नहीं होगी। दरअसल कम दूरी के लिए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है जिससे एक शहर से दूसरे शहर तक आसानी से यात्रा की जा सके।

एक कोच में लगभग 100 यात्रियों के बैठने की जगह

एक कोच में लगभग 100 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। इसके अलावा, 200 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की ट्रायल ट्रेन शुरू की गई है यह ट्रायल रन अगले कुछ दिनों तक इसी तरह चलती रहेगी 5 अगस्त से पहले वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को आम लोगों के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited