Vande Bharat Sleeper Train: 2024 की शुरुआत में पटरी पर दौड़ने लगेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, शुरू हो गया उत्पादन

Vande Bharat Sleeper Train: 16 कोच वाली 160 किमी प्रति घंटे की क्षमता वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, 11 एसी 3 टियर कोच होंगे। ट्रेन की कुल बर्थ क्षमता 823 होगी।

Vande Bharat sleeper train

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द आएगी पटरी पर नजर

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ने लगेगी। सरकार की योजना इसे 2024 की शुरुआत में शुरू कर देने की है। यही कारण है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोडक्शन में तेजी लाई जा रही है। उसका प्रोडक्शन जल्द से जल्द करने की कोशिश की जा रही है।

उत्पादन शुरू

TOI के अनुसार भारतीय रेलवे की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप आखिरकार सोमवार को उत्पादन चरण में चला गया है। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जिसे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से बेहतर कहा जाता है, का निर्माण आईसीएफ, चेन्नई के सहयोग से बीईएमएल द्वारा किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) नवीन गुलाटी, आईसीएफ जीएम बीजी माल्या और बीईएमएल सीएमडी शांतनु रॉय की उपस्थिति में बीईएमएल के बैंगलोर कॉम्प्लेक्स में उत्पादन शुरू हुआ।

मिलेंगी ये सुविधाएं

रेलवे के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें "विश्व स्तरीय" और वैश्विक मानकों के अनुरूप होंगी। बीईएमएल ने कहा- "ट्रेनसेट में जीएफआरपी पैनल के साथ सर्वोत्तम श्रेणी के अंदरूनी हिस्से होंगे, जो क्रैश योग्य सुविधाओं, मॉड्यूलर पेंट्री, गंध मुक्त शौचालय प्रणाली और यात्रियों के लिए आधुनिक यात्री सुविधाओं होंगी।"

2024 में पटरी पर लगेंगे दौड़ने

टीओआई के साथ पहले की बातचीत में, शांतनु रॉय ने कहा था कि बीईएमएल का लक्ष्य मार्च 2024 तक पहला वंदे भारत स्लीपर प्रोटोटाइप तैयार करना है। 16 कोच वाली 160 किमी प्रति घंटे की क्षमता वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, 11 एसी 3 टियर कोच होंगे। ट्रेन की कुल बर्थ क्षमता 823 होगी। शांतनु रॉय के अनुसार, आंतरिक साज-सज्जा, पूरा लेआउट इस तरह से किया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुविधा में बेहतर हो। इंटीरियर राजधानी की तुलना में एक अलग स्तर पर होगा। इसे विदेशों में चलने वाली बहुत ही बेहतर ट्रेनों के जैसा डिज़ाइन किया गया है। इसमें यात्रियों को काफी बेहतर सुविधा मिलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited