Vande Bharat Sleeper Train: 2024 की शुरुआत में पटरी पर दौड़ने लगेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, शुरू हो गया उत्पादन

Vande Bharat Sleeper Train: 16 कोच वाली 160 किमी प्रति घंटे की क्षमता वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट कोच, 4 एसी 2 टियर कोच, 11 एसी 3 टियर कोच होंगे। ट्रेन की कुल बर्थ क्षमता 823 होगी।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द आएगी पटरी पर नजर

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ने लगेगी। सरकार की योजना इसे 2024 की शुरुआत में शुरू कर देने की है। यही कारण है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोडक्शन में तेजी लाई जा रही है। उसका प्रोडक्शन जल्द से जल्द करने की कोशिश की जा रही है।

उत्पादन शुरू

TOI के अनुसार भारतीय रेलवे की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप आखिरकार सोमवार को उत्पादन चरण में चला गया है। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जिसे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से बेहतर कहा जाता है, का निर्माण आईसीएफ, चेन्नई के सहयोग से बीईएमएल द्वारा किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) नवीन गुलाटी, आईसीएफ जीएम बीजी माल्या और बीईएमएल सीएमडी शांतनु रॉय की उपस्थिति में बीईएमएल के बैंगलोर कॉम्प्लेक्स में उत्पादन शुरू हुआ।
End Of Feed