लखनऊ-छपरा रूट पर इस दिन से दौड़ेगी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

Good News: यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा भीड़ को कम करने के लिये लखनऊ–छपरा के बीच वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए लखनऊ से छपरा तक चलेगी।

लखनऊ से वाराणसी होकर छपरा जाएगी स्पेशल वंदेभारत ट्रेन।

Vande Bharat Special Express: लखनऊ और छपरा के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्तूबर से 8 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी। ट्रेन का ठहराव सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर होगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिये लखनऊ–छपरा के बीच एक जोड़ी वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है।

रात 9:30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन

इस संदर्भ में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 02270 वंदे भारत स्पेशल लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। इसके बाद, गाजीपुर सिटी में 7:33 बजे, बलिया में 8:23 बजे, सुरेमनपुर में 8:55 बजे और रात 9:30 बजे छपरा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 02269 वंदे भारत स्पेशल छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। सुरेमनपुर में यह 11:35 बजे, बलिया में रात 12:00 बजे, गाजीपुर सिटी में 1:00 बजे और वाराणसी कैंट पर सुबह 2:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद सुल्तानपुर से सुबह 4:48 बजे छूटकर यह ट्रेन 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने जानकारी दी कि यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 8 कोच की होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सीमित अवधि तक संचालित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed