होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Vande Bharat Train: बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल रन, जानिए किराया समेत हर डिटेल

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत को बेलगावी तक बढ़ा दिया है। वंदे भारत एक्सप्रेस केएसआर बेंगलुरु से बेलगावी (610.6 किमी) की दूरी 7 घंटे और 45 मिनट में तय करने की उम्मीद है...

Vande BharatVande BharatVande Bharat

बेंगलुरू में नई वंदे भारत

Vande Bharat Train: बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रायल रन मंगलवार, 21 नवंबर को चेन्नई से आठ-कोच ट्रेनसेट का इस्तेमाल करके पूरा किया गया। वंदे भारत विशेष ट्रेन (नंबर 06031) सोमवार शाम को चेन्नई से रवाना हुई और रात करीब 10 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंची। दक्षिणी रेलवे ने बताया कि ट्रेन को अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए चलाया जा रहा है। इसे विशेष रूप से मंगलवार को हुबली-धारवाड़ होते हुए केएसआर बेंगलुरु और बेलगावी के बीच ट्रायल रन के लिए चुना गया।

सफल रहा ट्रायल रन

ट्रायल रन के दौरान ट्रेन सुबह 5:45 बजे केएसआर बेंगलुरु से रवाना हुई और दोपहर 1:30 बजे बेलगावी पहुंची। वापसी यात्रा में यह दोपहर 2 बजे बेलगावी से रवाना होगी और रात 10:10 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेनसेट यशवंतपुर से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तक रात भर वंदे भारत स्पेशल के रूप में संचालित होगी।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत को बेलगावी तक बढ़ा दिया है। वंदे भारत एक्सप्रेस केएसआर बेंगलुरु से बेलगावी (610.6 किमी) की दूरी 7 घंटे और 45 मिनट में तय करने की उम्मीद है, जो मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में दो घंटे से अधिक तेज है। वापसी में यही दूरी 8 घंटे 10 मिनट में तय होगी।

End Of Feed