शिरडी-सीएसएमटी Vande Bharat Train में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट, 65 फीसदी तक पहुंची बुकिंग
शिरडी-सीएसएमटी वंदे भारत में यात्रियों की संख्या में गिरावट इस मायने में चिंताजनक है कि इस रूट पर आमतौर पर ट्रेन 90 प्रतिशत से अधिक भरी रहती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat Train: शिरडी-सीएसएमटी रूट पर वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस रूट पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले 15 दिनों के आंकड़ों से पता चला है कि शिरडी सीएसएमटी वंदे भारत ट्रेन में 65% बुकिंग थी, जबकि सीएसएमटी-शिरडी मार्ग पर 82.66 प्रतिशत बुकिंग रही। शिरडी-सीएसएमटी वंदे भारत में यात्रियों की संख्या में गिरावट इस मायने में चिंताजनक है कि इस रूट पर आमतौर पर ट्रेन 90 प्रतिशत से अधिक भरी रहती है।
अधिकारियों ने बताई वजह
रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि दिवाली त्योहार के दौरान यात्रियों ने अपने गृहनगर और पैतृक जगह जाने का विकल्प चुना होगा, जिससे संभावित रूप से शिरडी जैसे तीर्थ स्थलों पर यात्रियों की संख्या प्रभावित हुई होगी। इसके अलावा शिरडी से सीएसएमटी तक ट्रेन यात्रा पर यात्रियों की संख्या में गिरावट से पता चलता है कि यात्रियों ने शिरडी की यात्रा करने के बाद अन्य पर्यटक स्थलों की ओर गए होंगे।
कुल 68,736 यात्रियों ने सफर किया
विभिन्न रूट पर कुल 68,736 यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेनों के जरिए यात्रा की। सेंट्रल रेलवे सोलापुर, गोवा मडगांव, इंदौर, नागपुर और बिलासपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रहा है। 15-दिन की समान अवधि के दौरान शिरडी-सीएसएमटी मार्ग की तुलना में इन रूट्स पर अधिक यात्री नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited