शिरडी-सीएसएमटी Vande Bharat Train में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट, 65 फीसदी तक पहुंची बुकिंग

शिरडी-सीएसएमटी वंदे भारत में यात्रियों की संख्या में गिरावट इस मायने में चिंताजनक है कि इस रूट पर आमतौर पर ट्रेन 90 प्रतिशत से अधिक भरी रहती है।

वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Train: शिरडी-सीएसएमटी रूट पर वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस रूट पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले 15 दिनों के आंकड़ों से पता चला है कि शिरडी सीएसएमटी वंदे भारत ट्रेन में 65% बुकिंग थी, जबकि सीएसएमटी-शिरडी मार्ग पर 82.66 प्रतिशत बुकिंग रही। शिरडी-सीएसएमटी वंदे भारत में यात्रियों की संख्या में गिरावट इस मायने में चिंताजनक है कि इस रूट पर आमतौर पर ट्रेन 90 प्रतिशत से अधिक भरी रहती है।

अधिकारियों ने बताई वजह

रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि दिवाली त्योहार के दौरान यात्रियों ने अपने गृहनगर और पैतृक जगह जाने का विकल्प चुना होगा, जिससे संभावित रूप से शिरडी जैसे तीर्थ स्थलों पर यात्रियों की संख्या प्रभावित हुई होगी। इसके अलावा शिरडी से सीएसएमटी तक ट्रेन यात्रा पर यात्रियों की संख्या में गिरावट से पता चलता है कि यात्रियों ने शिरडी की यात्रा करने के बाद अन्य पर्यटक स्थलों की ओर गए होंगे।

कुल 68,736 यात्रियों ने सफर किया

विभिन्न रूट पर कुल 68,736 यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेनों के जरिए यात्रा की। सेंट्रल रेलवे सोलापुर, गोवा मडगांव, इंदौर, नागपुर और बिलासपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रहा है। 15-दिन की समान अवधि के दौरान शिरडी-सीएसएमटी मार्ग की तुलना में इन रूट्स पर अधिक यात्री नजर आए।

End Of Feed