ट्यूनीशिया से आ रहे तीन अफ्रीकी हाथियों के जामनगर में स्वागत की तैयारी में वंतारा

तीन अफ्रीकी हाथियों को ट्यूनीशिया के एक प्राइवेट चिड़ियाघर से गुजरात में जामनगर के वंतारा लाया जा रहा है। ट्यूनीशिया का यह चिड़ियाघर पैसों की तंगी से गुजर रहा है और हाथियों की शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वंतारा के वेटनरी एक्सपर्ट्स ने इन हाथियों की जांच की है।

वंतारा लाए जाएंगे तीन अफ्रीकी हाथी (Photo credit: https://vantarajamnagar.com/)

गुजरात के जामनगर में स्थित वंतारा (Vantara) तीन अफ्रीकी हाथियों के लिए तैयार हो रहा है। यहां पर अफ्रीका से तीन हाथियों को लाया जा रहा है, जिसमें एक नर और दो मादा हाथी हैं। इन हाथियों की उम्र 28-29 साल है। ज्ञात हो कि वंतारा दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वन्यजीव बचाव केंद्रों में से एक है, जो गुजरात के जामनगर में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत मुकेश अंबानी ने वंतारा की स्थापना की है। अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के एक निजी चिड़ियाघर ने वंतारा से इस संबंध में संपर्क किया था। ट्यूनीशिया का वह चिड़ियाघर पैसों की तंगी से गुजर रहा है और इसकी वजह से हाथियों के लिए भोजन, आवास और अन्य पशु चिकित्सा जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है।

20 साल से ज्यादा समय हो चुका है, जब चार साल की उम्र में अचटम, कानी औ मीना नाम के इन हाथियों को ट्यूनीशिया के चिड़ियाघर में लाया गया था। उस समय इन्हें बुर्किना फासो से ट्यूनीशिया के फ्रिगुइया पार्क चिड़ियाघर में लाया गया था। पिछले 23 वर्षों से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए वह आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। इन तीनों हाथियों को भारत लाने के लिए सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। अब इन हाथियों को एक चार्टर्ड कार्गो प्लेन से भारत लाया जाएगा।

पैसों की तंगी से जूझ रहा ट्यूनीशिया का चिड़ियाघर

यह तीनों हाथी, ट्यूनीशिया के फ्रिगुइया पार्क चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। लेकिन पैसों की कमी के चलते चिड़ियाघर की स्थिति बिगड़ रही थी। यही कारण है कि चिड़ियाघर ने इन तीनों अफ्रीकी हाथियों को रिटायर करने और उनकी देखभाल में होने वाली लागत की भरपाई करने का निर्णय लिया। चिड़ियाघर का मानना है कि कई सालों तक चिड़ियाघर में रहने, मानव देखभाल पर निर्भर रहने के बाद अब इन हाथियों के लिए जंगल में लौटना न तो संभव है और न ही कोई ऐसा चाहता है। ऐसे में उन्हें हाथियों के लिए एक ऐसी सुविधा की तलाश थी, जो हाथियों को एक शांतिपूर्ण रिटायर जिंदगी गुजारने में मदद कर सके। वह एक ऐसी सुविधा की तलाश में थे, जहां पर उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतों को पूरा किया जा सके और उन्हें अच्छी देखभाल मिले, जिसके वह हकदार हैं। इसी के चलते इस चिड़ियाघर ने वंतारा से संपर्क किया। क्योंकि यही उन हाथियों के लिए सबसे अच्छी जगह है, जहां पर उन्हें बेहतरीन देखभाल और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकती हैं।

End Of Feed