Gyanvapi case : ज्ञानवापी केस : 'शिवलिंग' की पूजा की मांग पर अब 14 नवंबर को फैसला
Gyanvapi case : अपनी अर्जी में विश्व वैदिक सनातन संघ ने तीन मांगें की हैं। पहली मांग-ज्ञानवापी परिसर को हिन्दुओं को सौंपने, दूसरी-परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने एवं तीसरी मांग-शिवलिंग नुमा आकृति की पूजा की इजाजत देने की है।
मुख्य बातें
- जज के छुट्टी पर होने की वजह से कोर्ट ने मंगलवार को नहीं सुनाया अपना फैसला
- अब कोर्ट आगामी 14 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा, अर्जी में तीन मांगें की गई हैं
- ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओं को सौंपने, परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
Gyanvapi case : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित 'शिवलिंग' की पूजा की मांग वाली अर्जी पर वाराणसी की एक अदालत ने मंगलवार को अपना फैसला आगे के लिए टाल दिया। इस मामले में कोर्ट अब 14 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा। बताया जा रहा है कि जज के छुट्टी पर होने से अदालत का फैसला टल गया। कोर्ट ने विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका पर सुनवाई की है। बता दें कि 'शिवलिंग' की पूजा की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। अपनी अर्जी में विश्व वैदिक सनातन संघ ने तीन मांगें की हैं। पहली मांग-ज्ञानवापी परिसर को हिन्दुओं को सौंपने, दूसरी-परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने एवं तीसरी मांग-शिवलिंग नुमा आकृति की पूजा की इजाजत देने की है।संबंधित खबरें
कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था
इस मामले में अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने की सम्भावना थी लेकिन जज के छुट्टी पर होने की वजह से इसे 14 नवंबर तक के लिए टाल दिया गया। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता सुलभ प्रकाश ने बताया कि अदालत के न्यायाधीश के छुट्टी पर होने की वजह से अब फैसला 14 नवंबर को सुनाया जाएगा। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी की फास्ट ट्रैक अदालत में दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) महेंद्र पांडेय ने इस मामले में 27 अक्टूबर को अपनी सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की पोषणीयता पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।संबंधित खबरें
सर्वे में मंदिरों के धार्मिक चिह्न मिलने का दावा
पहले यह अर्जी सिविल जज (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में दायर हुई थी लेकिन वाराणसी जिला जज एके विश्वेश ने गत 25 मई को इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट के हवाले कर दिया। गत मई में दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी—श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कराया गया था। सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में हिंदू धर्म एवं मंदिरों से जुड़े हुए चिह्न एवं प्रतीक मिले। इस सर्वे के खिलाफ मस्जिद का देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट गई। अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम ने ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सभी मामलों को निचली अदालत से जिला अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited