मोदी कैबिनेट की बैठक में बनारस को मिला बड़ा तोहफा, इन परियोजनाओं को दी गई मंजूरी

Gift for Varanasi Airport: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 2,869.65 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हवाई अड्डे के विकास में कई प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाई गई है।

वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी।

Modi Cabinet Meet: मोदी कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके तहत वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार और विकास का कार्य शामिल है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। इसके साथ ही किसानों के लिए भी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल ने बड़ी घोषणा की। इस लेख में जानिए वाराणसी को क्या मिला।

वाराणसी हवाई अड्डे के विकास के लिए बड़ा कदम

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 2,869.65 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हवाई अड्डे के विकास में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एप्रन (पार्किंग) और हवाई पट्टी का विस्तार, समानांतर टैक्सी ट्रैक और अन्य कार्य शामिल हैं।

बनारस एयरपोर्ट के लिए क्या है प्रस्ताव का उद्देश्य

इस पर 2,869.65 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव का उद्देश्य हवाई अड्डे की यात्री संचालन क्षमता को मौजूदा 39 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 99 लाख यात्री यात्री प्रति वर्ष करना है।

End Of Feed