कर्नाटक में सावरकर पर संग्राम! विस में लगा वीडी का फोटो, बाहर कांग्रेस का बवाल; BJP बोली- दाऊद का लगाएं क्या?

सदन के वेल में सावरकर का फोटो लगेगा या नहीं? फिलहाल इस मसले पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, पर सियासी गलियारों में इस पर गर्माहट बढ़ गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्दारमैया ने इसे बीजेपी का एजेंडा करार दिया है।

बेलगावी में कर्नाटक विस सभा के हॉल में सोमवार को वीडी सावरकर के पोट्रेट का अनावरण किया गया। कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध जताया।

हिंदूवादी नेता वीडी सावरकर को लेकर दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक में सियासी संग्राम छिड़ गया है। सोमवार (19 दिसंबर, 2022) को बेलगावी स्थित विधानसभा में सावरकर का फोटो भी लगा दिया गया। सदन में जिस जगह महानायकों की तस्वीरें लगी थीं, वहीं पर उनकी तस्वीर पर लगाई गई। एक छोर पर लगाए इस पोट्रेट में उन्हें अपने चिर-परिचित अंदाज (पोज) में दर्शाया गया था।
संबंधित खबरें
हालांकि, विस हॉल में उनके पोट्रेट के अनावरण के बाद कांग्रेस विधायकों ने बवाल काटा। सदन में नेता विपक्ष सिद्दारमैया ने स्पीकर को वाल्मीकि बसवन्ना, कनक दास, भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल और अन्य के पोट्रेट भी वहां लगाए जाएं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से इस बारे में कहा- वैचारिक अंतर हो सकते हैं, पर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी थे। सिद्दारमैया से पूछिए कि किसका पोस्टर लगाया जाना चाहिए...क्या दाऊद इब्राहिम का लगाएं?
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed