क्रांतिकारी सावरकर राहुल के निशाने पर, फिर भी उद्धव का साथ नहीं, जानें माजरा

Veer Savarkar And Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान के बाद जिस तरह उद्दव ठाकरे ने उनके बयान से किनारा करते हुए कहा कि हम वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करते हैं। उससे साफ है कि राहुल गांधी को सावरकर पर पूरे विपक्ष का साथ नहीं मिल रहा है।

मुख्य बातें
  • भाजपा के लिए वीर सावरकर हमेशा से नायक रहे हैं।
  • इंदिरा गांधी सावरकर की देश भक्ति की प्रशंसा की थी।
  • उनके रहते सावरकर पर भारत सरकार डाक टिकट भी जारी कर चुकी है।

Veer Savarkar And Rahul Gandhi:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र में पहुंचने के बाद से राजनीतिक गरमा गई है। ताजा मामला, राहुल गांधी का वीर सावरकर पर दिया गया बयान है। राहुल गांधी ने वीर सावरकर के गृह राज्य में पहुंचकर उन पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भगवान बिरसा मुंडा थे, जिन्होंने अंग्रेजों का डटकर सामना किया, दूसरी तरफ सावरकर ने अंग्रेजो के सामने घुटने टेक दिए। उनके इस बयान के आते ही भाजपा के नेताओं ने जहां राहुल गांधी को आंड़े हाथ लिया, वहीं उनके साथी उद्धव ठाकरे ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया। यही नहीं वीर सावरकर के पोते ने मुंबई में राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी। ऐसे में दो सवाल साफ हैं कि जब राहुल की दादी इंदिरा गांधी वीर सावर कर की देशभक्ति की तारीफ कर चुकी हैं तो वह बार-बार सावरकर पर निशाना क्यों साधते हैं। दूसरे राहुल गांधी को विपक्ष दलों से भी साथ क्यों नहीं मिल रहा है। और शिव सेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी को नसीहत और चेतावनी देते हुए कहा है कि सावरकर पर इस तरह की बातें करने से, महाविकास अघाड़ी में दरार आ सकती है।

End Of Feed