India-China LAC Dispute: देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू, विदेश मंत्रालय ने दिया सवालों का जवाब
World News: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद सुलझने लगा है। पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले दो बिंदुओं से भारतीय और चीनी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के कुछ दिन बाद भारतीय सेना ने पहले डेमचोक में गश्त शुरू की। अब विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी साझा की है कि देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू हो गई है।

फाइल फोटो।
India-China: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ गतिरोध वाले दूसरे बिंदु देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले दो बिंदुओं (डेमचोक और देपसांग) से भारतीय और चीनी सैनिकों के पीछे हटने के एक दिन बाद शुक्रवार को डेमचोक में गश्त फिर से शुरू हो गई थी।
विदेश मंत्रालय ने बताया- देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि सैनिकों को पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौते के बाद डेमचोक और देपसांग में पारस्परिक सहमति वाली शर्तों पर सत्यापन गश्त शुरू कर दी गई है। भारतीय और चीनी सैनिकों ने टकराव वाले दो बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पूरी होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर एलएसी पर कई बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया था।
भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया
सूत्रों ने पहले कहा था कि सैनिकों की तैनाती और गश्त अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति के अनुसार किए जाने की संभावना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा था कि पिछले कई हफ्तों से जारी बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है, जिससे 2020 की सैन्य झड़प से उपजे गतिरोध का समाधान निकलेगा।
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने के लिए दोनों देशों के बीच बनी सहमति को चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा था। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गतिरोध बरकरार था और भारत-चीन संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

Supreme Court News: निचली अदालतों में जजों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कही ये 'अहम बातें'

गिरफ्तारी के खिलाफ प्रोफेसर महमूदाबाद पहुंचे SC, आज सुनवाई संभव; ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी करने का है आरोप

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मंत्री की टिप्पणी की जांच के लिए गठित SIT में कौन हैं तीन मेंबर्स?

IAF Video: युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है...देखिए कैसे आसमान की प्रहरी बन दुश्मन को तबाह कर देती है इंडियन एयरफोर्स

Beating Retreat: अटारी-वाघा सीमा पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह फिर से शुरू होगा, पर साथ हैं दो 'बड़े बदलाव'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited