'घर में घुस के मारेंगे': VHP नेता की धमकी!, गुरूग्राम में नमाजियों पर हमले मामले को ठहराया सही

विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन

मानेसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद यानी VHP के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मुस्लिमों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में लव जिहाद तो चल ही रहा था लेकिन अब यहां लैंड जिहाद (Land Jihad) भी शुरू हो गया है। सुरेंद्र जैन ने मुसलमानों द्वारा 'भूमि जिहाद' का आरोप लगाया और गुड़गांव के भोरा कलां गांव में नमाजियों पर हमले को सही ठहराया इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी, 'घर में घुस के मारेंगे।'

जैन ने इसके लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि मौलवी अपने आप को सुधार लें नहीं तो कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सुरेंद्र जैन ने कहा कि अभी हाल ही में मानेसर के पास बोहड़ा कलां में इन लोगों ने अवैध रूप से मस्जिद बनाने की कोशिश की थी, मगर लोगों ने अंदर घुसकर काम रोक दिया था।

कोई आपके घर में घुस कर मस्जिद बनेगा तो आप स्वीकार करोगे?

End Of Feed