Gujarat: 'फिल्म उद्योग का हब बन रहा है गुजरात', CM भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी को दिया इसका क्रेडिट
Vibrant Gujarati : अहमदाबाद में सूचना एवं प्रसारण विभाग और कलर्स गुजराती के संयुक्त तत्वावधान में वाइब्रेंट गुजराती चलचित्र पारितोषिक वितरण समारोह 2024 का शानदार आयोजन हुआ। वर्ष 2020, 2021 और 2022 में रिलीज हुई गुजराती फिल्मों के श्रेष्ठ कलाकारों को राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।
वाइब्रेंट गुजराती चलचित्र पारितोषिक वितरण समारोह 2024
Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में जाना जाने वाला गुजरात अब फिल्म उद्योग का हब बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार फिल्म उद्योग के विकास और सिनेमैटिक टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने राज्य के सूचना एवं प्रसारण विभाग तथा कलर्स गुजराती के संयुक्त तत्वावधान में अहमदाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित वाइब्रेंट गुजराती चलचित्र पारितोषिक वितरण समारोह-2024 को संबोधित करते हुए कही।
सीएम पटेल ने बताया पीएम मोदी के प्रयासों का फल
सभी अवॉर्ड विजेताओं को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गुजरात की कला और संस्कृति के सम्मान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को सार्थक करने समारोह वाला है। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से गुजराती सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए परिणामदायी प्रयास किए गए हैं। इसके फलस्वरूप दूसरे उद्योगों के साथ-साथ अब फिल्म उद्योग भी गुजरात के स्ट्रेटेजिक टूरिज्म लोकेशन की ओर आकर्षित हुआ है। हाल ही में आयोजित हुआ फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह इसका बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज फिल्म उद्योग गुजरात की पर्यटन विरासत और धरोहरों को दुनिया के सामने पेश कर रहा है। गुजराती फिल्म उद्योग में जो परिवर्तन आया है, उसमें पूरे गुजरात के फिल्म उद्योग का परिश्रम शामिल है।
पुरस्कारों से नवाजे गए कलाकारों को सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री ने आज के इस कार्यक्रम को गुजराती फिल्म उद्योग की विकास गाथा को अपनी कला से विशिष्ट बनाने वाले कलाकारों के स्वागत-सम्मान का अवसर करार दिया। उन्होंने वर्ष 2020, 2021 और 2022 की फिल्मों के लिए लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि के पुरस्कारों से नवाजे गए सभी कलाकारों को पुनः बधाई दी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात ने फिल्मांकन प्रोत्साहन योजना (फिल्मिंग इन्सेंटिव स्कीम) के अलावा ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ भी कार्यान्वित की है, जिसके परिणामस्वरूप विकास के मॉडल के रूप में जाना जाने वाला गुजरात अब फिल्म उद्योग का हब बन रहा है। इतना ही नहीं, क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को बढ़ावा देने, उसके दर्शक वर्ग को बढ़ाने तथा निर्माताओं को भी फिल्म निर्माण लागत में सहायता देने वाली नीतियां भी क्रियान्वित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल गुजराती ही नहीं, बल्कि हिन्दी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग के लिए गुजरात पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि गिर के जंगल, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, कच्छ का सफेद रण, रानी की वाव (सीढ़ीदार बावड़ी) और मोढेरा सूर्य मंदिर जैसे स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के माध्यम से दुनिया को गुजरात की वैभवशाली ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक संस्कृति का परिचय मिल रहा है। इसके साथ ही, यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को भी साकार करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को ‘विकसित गुजरात’ के जरिए साकार करने में गुजराती फिल्म जगत और कलाकार अग्रिम भूमिका अदा करेंगे।
इन कलाकारों को समारोह में किया गया पुरस्कृत
समारोह में मुख्यमंत्री ने श्रेष्ठ अभिनेता, श्रेष्ठ अभिनेत्री सहित विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार वितरित किए। इसके अंतर्गत श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में वर्ष 2020 के लिए मल्हार ठाकर (गोळ केरी), 2021 के लिए आदेश सिंह तोमर (ड्रामेबाज) और 2022 के लिए यश सोनी (फक्त महिलाओं माटे) को अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी तरह, श्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में वर्ष 2020 के लिए किंजल राजप्रिया (केम छो?), वर्ष 2021 के लिए डेनिशा गुमरा (भारत मारो देश छे) और वर्ष 2022 के लिए आरोही पटेल (ओम मंगलम सिंगलम) को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन तथा उप महापौर जतिनभाई पटेल ने भी कुछ अन्य श्रेणियों के अवॉर्ड प्रदान किए। समारोह में सूचना निदेशक किशोर बचाणी, अपर सूचना निदेशकद्वय अरविंद पटेल और श्री पुलक त्रिवेदी, उप सूचना निदेशक (फिल्म निर्माण) डॉ. संजय कचोट, सहायक सूचना निदेशक संजय सिंह चावड़ा सहित कई सूचना अधिकारी, गुजराती फिल्म जगत के कई विख्यात निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं समेत बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra New CM: जनता के मन में जो शंकाएं थीं, उनको एकनाथ शिंदे ने दूर कर दिया बोले फडणनवीस
Americans Hostage: चीन में लंबे समय से बंधक बनाए गए तीन अमेरिकियों को अब रिहा किया गया
Jammu News: जम्मू में आतंक के खिलाफ कार्रवाई, दबोचे गए LeT और JeM आतंकी संगठनों के OGWs
Kuno Cheetah Death: कूनो से आई बुरी खबर! चीता निर्वा के दो शावकों के क्षत-विक्षत हालत में मिले मृत
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: 'पराली से जैव ईंधन बनाने के लिए चल रही हैं 400 परियोजनाएं', बोले नितिन गडकरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited