अचानक बिगड़ी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत, एम्स में भर्ती; जानें फिलहाल कैसी है हालत

Vice President Jagdeep Dhankhar admitted to AIIMS: देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार देर रात यहां एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Vice President Jagdeep Dhankhar (File photo)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (File Photo)

Jagdeep Dhankhar Health Update: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के चलते बीती रात 1 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया।

रात के करीब दो बजे धनखड़ को ले जाया गया अस्पताल

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया और डॉक्टरों के अनुसार, स्टेंट को भी प्रत्यारोपित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

एक दिम कर रही है धनखड़ की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी

धनखड़ को भर्ती करने के बाद एम्स में एक टीम बनाई गई है जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही देशभर में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं की जा रही हैं। बता दें, धनखड़ अगस्त 2022 से देश के उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वो पश्चिम बंगाल का राज्यपाल का पद संभाल चुके हैं। जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनू में 18 मई 1951 को हुआ था। उन्होंने अपनी राजस्थान विश्वविद्यालय से ही की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited