उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे कैंची धाम, कहा- यहां आकर अभिभूत हूं, ये देवभूमि है
उपराष्ट्रपति ने यहां लगभग 1 घंटे तक पूजा अर्चना की और ध्यान किया। मंदिर समिति ने उन्हें बाबा नीम करौली की प्रतिमा भेंट की।
जगदीप धनखड़
Jagdeep Dhankhar in Kainchi Dham: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को कैंची धाम पहुंचे। उनका स्वागत यहां की स्थानीय युवतियों ने चंदन और तिलक लगाकर किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर नीम करौली मंदिर में बाबा नीम करौली की पूजा अर्चना की और कुछ देर वहां ध्यान भी लगाया। उपराष्ट्रपति ने यहां लगभग 1 घंटे तक पूजा अर्चना की और ध्यान किया। मंदिर समिति ने उन्हें बाबा नीम करौली की प्रतिमा भेंट की।
मैं कैंची धाम में आकर अभिभूत हूं
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मैं कैंची धाम में आकर अभिभूत हूं। ये देवभूमि है। भारत महापुरुषों की भूमि है। हाल के कालखंड में इन स्थानों का रख-रखाव उत्कृष्ट है। राष्ट्र को समर्पण की जो भावना है उसमें बढ़ोतरी हुई है। भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है। G-20 में हमारा सिद्धांत दुनिया के समक्ष गया, 'एक परिवार, एक भविष्य और एक पृथ्वी'।
इस दौरान मंदिर में भक्तों के आने पर पाबंदी लगाई गई थी। बाबा नीम करौली के दर्शन और पूजा करने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से आर्मी कैंट के लिए रवाना हुए जहां से हल्द्वानी जाने का कार्यक्रम है। यहां वो कुछ देर आराम करेंगे। इसके बाद वो पंतनगर के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और वहां लोगों से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति यहां कुछ देर रुकेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ की सुरक्षा के लिए 10 प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा को देखते हुए 723 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भीवाली तक कई पुलिस कर्मियों को लेकर पुलिस पॉइंट भी बनाए गए हैं।
इसके अलावा कुमाऊं से भी फोर्स को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा और दौरे को लेकर तीन एसपी और 5 एसएसपी को भी जिम्मेदारी देते हुए तैनात किया गया है। वहीं उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर क्षेत्र में जीरो जोन भी घोषित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited