Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 11 जुलाई को महाराष्ट्र के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

Vice President Jagdeep Dhankhar in Maharashtra: उपराष्ट्रपति महाराष्ट्र में देश में लोकतांत्रिक मूल्यों और नैतिकता को बढ़ाने पर अपने विचार साझा करेंगे

Vice President Dhankhar in Maharashtra

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़

Vice President Dhankhar in Maharashtra:उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ 11 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा के सभापति ने महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष, राहुल नार्वेकर और महाराष्ट्र विधान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
जगदीप धनखड़ राज्यसभा में लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं का कड़ाई से पालन बनाए रखने के लिए बहुत मुखर रहे हैं और उन्होंने समय-समय पर संसद और विधानमंडलों में व्यवधान और अशांति के लिए सदस्यों के बीच बढ़ती प्रवृत्ति की आलोचना की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानमंडल में उनका संबोधन हाल ही में संपन्न सत्र में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कई बार टकराव और संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान विपक्षी सदस्यों के वाकआउट की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

' पी चिदंबरम के इस वक्तव्य को संसद का और देह की जनता का अपमान बताया था'

उन्होंने सदस्यों के वॉकआउट को संविधान का घोर अपमान बताया था और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के नारे लगाते हुए सदन के वेल में आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। धनखड़ ने हाल ही में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सांसदों को 'पार्ट -टाइमर्स' कहने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पी चिदंबरम के इस वक्तव्य को संसद का और देह की जनता का अपमान बताया था।
निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव और राहुल गांधी और शरद पवार द्वारा पंढरपुर तीर्थ यात्रा में भाग लेने की घोषणा के साथ-साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्यसभा के सभापति विधानमंडल में क्या कहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited