आतंक के उद्योग का PAK है प्रवक्ताः जवानों के बलिदान के बीच बोले जयशंकर- आतंकवाद के पीड़ित इसके अपराधियों संग नहीं बैठते

S Jaishankar on Bilawal Bhutto and Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इससे पहले गोवा में शुक्रवार को पाकिस्तान के अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी की मौजूदगी में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मीटिंग में दो टूक कहा था कि बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद के सभी स्वरूपों और इसके वित्तपोषण को रोकना चाहिए।

S Jaishankar on Bilawal Bhutto and Pakistan: जम्मू और कश्मीर के राजौरी में हुए विस्फोट के दौरान पांच जवानों के बलिदान के बीच भारत (India) के विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने पाकिस्तान को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा है कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ एससीओ (SCO) सदस्य राष्ट्र के एक विदेश मंत्री के अनुरूप व्यवहार किया गया।

भारतीय विदेश मंत्री के मुताबिक, "आतंकवाद उद्योग के प्रमोटर, उस पर सफाई देने वाले और प्रवक्ता के रूप में (जो कि पाकिस्तान का मुख्य आधार है) उनके पदों का जिक्र किया गया है और एससीओ की बैठक में ही इसका विरोध किया गया।" बकौल डॉ.जयशंकर, "आतंकवाद के पीड़ित आतंक पर चर्चा करने के लिए इसके अपराधियों के साथ नहीं बैठते हैं।" उन्होंने आगे यह भी दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

जयशंकर ने आगे कहा- वे आतंकवाद की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आज जो हुआ, मैं उस पर सीधे तौर पर बात नहीं करना चाहता, लेकिन हम सभी समान रूप से नाराज महसूस कर रहे हैं। इस मुद्दे पर (आतंकवाद के मुद्दे पर) मैं कहूंगा कि पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेजी से घट रही है।

End Of Feed