Bangladeshi महिला सोनिया अख्तर की जीत, महिला आयोग ने भारतीय इंजीनियर के खिलाफ केस किया दर्ज-Video

Bangladeshi women case: बांग्लादेशी से आई बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर का केस वकील एपी सिंह लड़ रहे हैं जो सीमा हैदर के भी वकील हैं।

सीमा हैदर (seema haider) के मामले के साथ अब वकील एपी सिंह (lawyer ap singh) सोनिया अख्तर का भी मामला देख रहे है, सोमवार को सोनिया अख्तर के साथ एपी सिंह नेशनल कमीशन ऑफ़ वीमेन के ऑफिस (women commission) पहुंचे जहां पर उनके सारे डॉक्यूमेंट को रजिस्टर कराया साथ ही वहां के चेयरपर्सन से भी मुलाकात हुई जिस पर सोनिया अख्तर ने कहा कि जब से AP सर का साथ मिला है लगता है इंसाफ जल्द ही मिलेगा।

गौर हो कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद बांग्लादेशी सोनिया अख्तर का केस सुर्खियों में है, सोनिया ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से भारतीय युवक के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाई थी इस मामले में महिला ने आरोपी भारतीय इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भारत में सोनिया अख्तर कई दिनों से भटक रही थी

सोनिया अख्तर के वकील एपी सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी सोनिया अख्तर का केस राष्ट्रीय महिला आयोग ने दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है। भारत में सोनिया अख्तर कई दिनों से भटक रही थी, जब वो पहले आई थी उसके बाद वापस बांग्लादेश लौट गई थी । फिर दोबारा वह वीजा लेकर भारत आई है।

End Of Feed