अनुराग मालू को रेस्क्यू करने का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया बोला सैल्यूट है

Mountaineer Anurag Maloo News: पर्वतारोही अनुराग मालू जिंदा है, अब उनके रेस्क्यू से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पोलिश पर्वतारोही एडम बिलेकी जान पर खेल कर उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

Anurag Maloo, Mountain annapurna

अनुराग मालू, पर्वतारोही

मुख्य बातें
  • माउंट अन्नपूर्णा से उतर रहे थे अनुराग मालू
  • पोलिश पर्वतारोही एडम बिलके ने बचाया
  • एडम बिलके की हो रही है तारीफ

Mountaineer Anurag Maloo News: अन्नपूर्णा की चोटियों से उतरते वक्त राजस्थान के रहने वाले अनुराग मालू के बारे में खबर आई कि लापता हो गए हैं। लेकिन बाद में पता चला कि वो जिंदा है। इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मशहूर पोलिश पर्वतारोही एडम बिलेकी उन्हें बचाते नजर आ रहे हैं। एवरेस्ट टूडे ने एडम बिलेकी की सराहना करते हुए लिखा है कि अन्नपूर्णा के खड्ड से अनुराग मालू को निकालने के लिए आप के अदम्य साहस और कौशल की हम सराहना करते हैं। अगर यह कहा जाए कि अनुराग मालू को बचाने में जिस तरह से आगे उसे असाधारण से कम कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

खड्ड में गिरे थे मालू

17 अप्रैल को उतरते समय भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू के नीचे गिर जाने के बाद एडम बेलेकी और उनके दोस्त जमीनी खोज और बचाव दल का हिस्सा थे। छांग दावा के नेतृत्व में छह शेरपा पर्वतारोहियों की एक टीम ने गुरुवार सुबह उसे लगभग 300 मीटर गहरी दरार में पाया। .सेवन समिट ट्रेक्स के महाप्रबंधक थानेश्वर गुरगैन ने कहा कि स्वास्थ्य बहुत नाजुक है और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। बता दें कि माउंट अन्नपूर्णा समुद्र तल से 8,091 मीटर ऊंचाई पर है। यह दुनिया का दसवां सबसे ऊंचा पर्वत है। इसे K2 और नंगा पर्वत के साथ शिखर तक पहुंचने वाली सबसे कठिन चोटियों में गिना जाता है।

अंटार्कटिक युवा राजदूत हैं मालू

अनुराग मालू , संयुक्त राष्ट्र वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने के साथ साथ जागरुकता पैदा करने के लिए सभी सात महाद्वीपों में 8,000 मीटर से ऊपर की सभी 14 चोटियों और सात उच्चतम बिंदुओं पर चढ़ने के मिशन पर हैं। उन्हें REX करम-वीर चक्र से सम्मानित किया गया है और वे भारत की तरफ से 2041 अंटार्कटिक युवा राजदूत बनाए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited