कैप्टन की हिंदी स्पीच से फ्लाइट में कमाल! ले आई मुसाफिरों के चहरे पर मुस्कान; VIDEO देख बोले लोग- ये तो 'बड़े प्रतिभावान'

प्लेन में जैसे ही हिंदी में अनाउंसमेंट शुरू हुई तो अधिकतर यात्रियों का ध्यान उस ओर चला गया था और वे इसे ध्यान से सुनने लगे थे। इतना ही नहीं, कुछ मुसाफिर तो कैप्टन की घोषणा के अंदाज और उसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर हंसी-ठिठोली करने लगे थे।

स्पाइसजेट के इस विमान में जब हिंदी में अनाउंसमेंट चालू हुई तो कुछ लोग इसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे थे। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

फ्लाइट में आम तौर पर अंग्रेजी में अनाउंसमेंट्स किए जाते हैं, पर हाल ही में जब एक विमान में कैप्टन की हिंदी स्पीच आई तो लोग गद-गद गए। सीधे, सरल और स्पष्ट अंदाज में शायरी के जरिए उन्होंने अपना पैगाम मुसाफिरों के बीच पहुंचाया। उन्होंने कहा- जरा देह को दें आराम, न करें परेशान। वरना दंडनीय हो सकता है अंजाम। अगर कोई जरूरत हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान, अगली लिमिट तय करें वरना बन सकते हैं शैतान। आपस में यात्रियों से वार्तालाप करें...शायद रास्ता कटे आसान।
यह पूरा मामला स्पाइस जेट की फ्लाइट से जुड़ा हुआ है। विमान दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था और तभी कैप्टन की अनाउंसमेंट ने लोगों को ध्यान अपनी ओर एकदम से खींच लिया। प्लेन में सवार कुछ यात्रियों को यह घोषणा इतनी आकर्षक, मनोरंजक और प्रिय लगी कि उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर @Eepsita नाम के हैंडल से विमान में उस दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- यह दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट और ओह माई गॉड, कैप्टन ने कमाल कर दिया! उन्होंने अंग्रेजी में अनाउंसमेंट का आगाज किया था लेकिन मैं बाद में रिकॉर्डिंग करने (जब हिंदी में घोषणा शुरू हुई तब) लगी।
End Of Feed