कैप्टन की हिंदी स्पीच से फ्लाइट में कमाल! ले आई मुसाफिरों के चहरे पर मुस्कान; VIDEO देख बोले लोग- ये तो 'बड़े प्रतिभावान'
प्लेन में जैसे ही हिंदी में अनाउंसमेंट शुरू हुई तो अधिकतर यात्रियों का ध्यान उस ओर चला गया था और वे इसे ध्यान से सुनने लगे थे। इतना ही नहीं, कुछ मुसाफिर तो कैप्टन की घोषणा के अंदाज और उसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर हंसी-ठिठोली करने लगे थे।
स्पाइसजेट के इस विमान में जब हिंदी में अनाउंसमेंट चालू हुई तो कुछ लोग इसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे थे। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
फ्लाइट में आम तौर पर अंग्रेजी में अनाउंसमेंट्स किए जाते हैं, पर हाल ही में जब एक विमान में कैप्टन की हिंदी स्पीच आई तो लोग गद-गद गए। सीधे, सरल और स्पष्ट अंदाज में शायरी के जरिए उन्होंने अपना पैगाम मुसाफिरों के बीच पहुंचाया। उन्होंने कहा- जरा देह को दें आराम, न करें परेशान। वरना दंडनीय हो सकता है अंजाम। अगर कोई जरूरत हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान, अगली लिमिट तय करें वरना बन सकते हैं शैतान। आपस में यात्रियों से वार्तालाप करें...शायद रास्ता कटे आसान।
यह पूरा मामला स्पाइस जेट की फ्लाइट से जुड़ा हुआ है। विमान दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था और तभी कैप्टन की अनाउंसमेंट ने लोगों को ध्यान अपनी ओर एकदम से खींच लिया। प्लेन में सवार कुछ यात्रियों को यह घोषणा इतनी आकर्षक, मनोरंजक और प्रिय लगी कि उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर @Eepsita नाम के हैंडल से विमान में उस दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- यह दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट और ओह माई गॉड, कैप्टन ने कमाल कर दिया! उन्होंने अंग्रेजी में अनाउंसमेंट का आगाज किया था लेकिन मैं बाद में रिकॉर्डिंग करने (जब हिंदी में घोषणा शुरू हुई तब) लगी।
उन्होंने ट्वीट में आगे यह भी लिखा, "मुझे नहीं मालूम कि यह मार्केटिंग ट्रैक था या फिर कैप्टन ने खुद ही ऐसी अनाउंसमेंट की, पर यह बहुत ही मनोरंजक और प्रिय थी!" सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई और लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। स्पाइस जेट (@flyspicejet) की ओर से भी जवाब आया और कहा गया- अच्छा लगा कि आपको यह पसंद आया। प्लीज अपना पीएनआर डीएम करें ताकि हम आपके फीडबैक को कैप्टन तक पहुंचा सकें।
@Eepsita ने इस पर रिप्लाई में कहा, "मैंने कर (डीएम) दिया है। कैप्टन को मेरी शुभकामनाएं!" इस बीच, @Bubbles84218371 के हैंडल से कहा गया कि यह बहुत बढ़िया था। मैं इस पायलट को अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स में भी चाहता हूं। @mukund_bubna की ओर से लिखा गया- यह तो अल्टीमेट है!!! यह कैप्टन का कमाल है। मुझे याद है कि इंडिगो के पायलट ने कुछ ऐसा ही मिलता-जुलता कुछ महीने पहले किया था।
@theAndhroindian ने दावा किया कि यह पश्चिम की फ्लाइट से कॉपी किया गया कॉनसेप्ट है। मैं कुछ महीनों पहले एक वीडियो देखा था...स्क्रिप्ट उसके जैसी ही, स्पाइसजेट ने सिर्फ उसे हिंदी में डब कर दिया है। @VakyaG की ओर से ट्वीट किया गया- कुछ भी...अगर टेक ऑफ से पहले कैप्टन ऐसी कॉमेडी करता तो बहुत सारे यात्री प्लेन से उतर जाते। @AnujChaudhary25 ने इसे क्रेजी स्टफ बताया और पागलों की तरह हंसी वाली इमोजी शेयर की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited