VIDEO: पहले चलाया झाडू़, फिर दस्ताने पहन उठाया कचरा...गांधी जयंती से पहले मोदी ने स्वच्छता पर यूं देश को दिया पैगाम

Swachh Bharat Mission: बीजेपी के भी आधिकारिक एक्स हैंडल से मोदी और बैयानपुरिया से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया। साथ ही लिखा गया- ''राम राम भाई सारे ने।'' पीएम मोदी ने आज अंकित बैयानपुरिया के साथ मिलकर सभी को स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दिया।

बापू की जयंती से पहले झाड़ू लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

Swachh Bharat Mission: बड़ा हो या छोटा...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर अभियान को आगे बढ़ाने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ते। लोगों को जागरूक करने के लिए कई दफा वह खुद वे काम करते हैं, जिनकी उम्मीद वे देशवासियों से करते हैं। रविवार (एक अक्टूबर, 2023) को इसी कड़ी में पीएम ने खुद साफ-सफाई करते हुए देश को स्वच्छता का पैगाम फैलाने को दिया। उन्होंने इस झाड़ू लगाकर गंदगी साफ की और फिर बाद में दस्ताने पहनकर तसले में कचरा इकट्ठा किया।

गांधी जयंती (दो अक्टूबर) से ठीक एक रोज पहले मोदी का यह अंदाज दर्शाता है कि वह देश से क्या चाहते हैं। उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से सफाई करने वाला एक वीडियो भी शेयर किया गया। चार मिनट 41 सेकेंड्स की इस क्लिप में मोदी पार्क में सफाई करते नजर आए। उनके साथ इस दौरान फिटनेस फ्रीक और यूट्यूबर अंकित बैयानपुरिया भी थे और वह भी श्रमदान कर रहे थे।

मोदी के एक्स अकाउंट के साथ यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘‘आज जब राष्ट्र स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयानपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! स्वच्छता से परे, हमने फिटनेस और बेहतर स्वास्थ पर भी ध्यान केंद्रित किया। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के बारे में है!’’

End Of Feed