रील लाइफ Ram को देख उत्साह से भर उठा Muslim परिवार, साथ खिंचाया फोटो, Arun Govil बोले- प्रभु का प्रभाव धर्म की हद से परे
Arun Govil Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 12 जनवरी 1958 को जन्में अरुण गोविल टीवी सीरीज रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए आज भी जाने जाते हैं। उन्होंने इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्में भी कीं, जिनमें 'पहेली', 'सावन आने दो', 'सांच को आंच नहीं', 'जियो तो ऐसे जियो' और 'दिलवाला' आदि शामिल हैं।
अरुण गोविल जाने-माने एक्टर हैं। उन्हें टीवी सीरीज में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। (सोर्सः siyaramkijai)
पूरी फैमिली गोविल को देखकर उत्साह से भर उठी थी। सभी लोगों ने इसके बाद गुजारिश कर उनके साथ फोटो भी खिंचाया। घटना से जुड़ा वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गोविल ने लिखा- प्रभु श्री राम का प्रभाव देखिए...यह धर्म की हद से परे है। यह भाव देखिए।
क्लिप में गोविल एयरपोर्ट पर नजर आ रहे थे। उनके साथ कुछ फैंस फोटो क्लिक करा रहे थे। इसी बीच, मुस्लिम परिवार के एक शख्स ने उन्हें पहचान लिया और अपने परिवार को बताने लगे कि यह वहीं हैं, जिन्होंने रामायण में प्रभु राम का किरदार निभाया था। जाओ, फोटो खिंचा लो। फिर उनके परिवार की महिलाएं और बच्चे आए और अरुण गोविल के साथ फोटो खिंचाने लगे। वह शख्स इस दौरान तस्वीरें क्लिक कर रहा था।
वीडियो में आगे गोविल जब इंतजार कर रहे थे, तभी उनके पास एक महिला आकर पैर छूने लगी और उन्हें प्रणाम कह अपनी बात कहने लगी। कुछ ही पलों बाद वहां एक लड़का भी आया, जिसने उनके पैर छुए थे। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब और कहां का है। गोविल ने इसे siyaramkijai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 12 जनवरी 1958 को जन्में अरुण गोविल टीवी सीरीज रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए आज भी जाने जाते हैं। उन्होंने इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्में भी कीं, जिनमें 'पहेली', 'सावन आने दो', 'सांच को आंच नहीं', 'जियो तो ऐसे जियो' और 'दिलवाला' आदि शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited