रील लाइफ Ram को देख उत्साह से भर उठा Muslim परिवार, साथ खिंचाया फोटो, Arun Govil बोले- प्रभु का प्रभाव धर्म की हद से परे

Arun Govil Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 12 जनवरी 1958 को जन्में अरुण गोविल टीवी सीरीज रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए आज भी जाने जाते हैं। उन्होंने इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्में भी कीं, जिनमें 'पहेली', 'सावन आने दो', 'सांच को आंच नहीं', 'जियो तो ऐसे जियो' और 'दिलवाला' आदि शामिल हैं।

अरुण गोविल जाने-माने एक्टर हैं। उन्हें टीवी सीरीज में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। (सोर्सः siyaramkijai)

Arun Govil Viral Video: सदाबहार टीवी सीरीज रामायण (Ramayan) में भगवान श्री राम (Ram) का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) को उनके और उस सीरियल के चाहने वाले आज भी प्रभु राम से कम नहीं मानते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार देखा गया है कि जब कभी भी वह सार्वजनिक जगहों पर लोगों के सामने आते हैं तो उनमें से कई लोग उन्हें एक्टर के बजाय प्रभु राम के नाते देखते हैं, मिलते हैं और आदर-सम्मान देते हैं। हाल ही में इस प्रकार का एक वाकया मुस्लिम परिवार के साथ भी देखने को मिला।

संबंधित खबरें

पूरी फैमिली गोविल को देखकर उत्साह से भर उठी थी। सभी लोगों ने इसके बाद गुजारिश कर उनके साथ फोटो भी खिंचाया। घटना से जुड़ा वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गोविल ने लिखा- प्रभु श्री राम का प्रभाव देखिए...यह धर्म की हद से परे है। यह भाव देखिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed