VIDEO: 'बेटा, प्लीज नीचे आओ', जब PM के सामने ही लाइट टावर पर चढ़ गई लड़की, 20 बार पड़ा टोकना
Narendra Modi Secunderabad Viral Video: दरअसल, यह लड़की मोदी तक अपनी समस्या को पहुंचाना चाहती थी, इसलिए वह टावर पर आनन-फानन चढ़ गई। उसके इस तरह के तेवर देख न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता और आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए बल्कि पीएम भी अवाक रहे।
पीएम मोदी के सामने इस तरह लाइट टावर पर यह लड़की चढ़ गई थी।
Narendra Modi Secunderabad Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 नवंबर, 2023) को चुनावी राज्य तेलंगाना में बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देने पहुंचे थे। वह सिकंदाराबाद में देर शाम एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक बड़ी अप्रिय घटना होते-होते रह गई। हुआ यूं कि कार्यक्रम के बीच पीएम जब अपनी बात रख रहे थे, तब एक लड़की लाइट टावर पर चढ़ गई थी।
दरअसल, यह लड़की मोदी तक अपनी समस्या को पहुंचाना चाहती थी, इसलिए वह टावर पर आनन-फानन चढ़ गई। उसके इस तरह के तेवर देख न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता और आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए बल्कि पीएम भी अवाक रहे।
उन्हें भी इस मसले को ठंडा करने के लिए मंच से सबके सामने लड़की को टोकना पड़ा। वह भी एक बार नहीं बल्कि लगभग 20 बार। जी हां, पीएम मोदी मंच के पोडियम से लड़की से बेटा नीचे आ जाओ...प्लीज नीचे आ जाओ की गुजारिश करते देखे गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने मामले से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। देखिए, उस दौरान वहां क्या हुआ था:
मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित रैली में मोदी को उस समय अपना भाषण एक पल के लिए रोकना पड़ा था। युवती जिस खंभे पर चढ़ी थी, उस पर बिजली के बल्ब लगे थे। मोदी ने बार-बार युवती से नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की स्थिति अच्छी नहीं है।
जब वह मोदी को कुछ बताने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने हिंदी में कहा, ‘‘बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा। कृपया नीचे आओ और बैठो। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यह सही नहीं है। मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं। ऐसी चीजें करने का कोई फायदा नहीं है।’’ उसके नीचे उतरने पर, प्रधानमंत्री ने उसे धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री के भाषण का अनुवाद कर रहे राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण ने युवती से तेलुगु में अनुरोध किया। घटना के बारे में जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पड़ताल कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited