सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने भतीजे को दिया टिकट! समझिए पूरा समीकरण

Chhattisgarh Election 2023: भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले उम्मीदवारों को पहली लिस्ट जारी करके हर किसी को हैरान कर दिया है। एमपी में 39 सीटों पर तो छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। सीएम बघेल के खिलाफ भाजपा ने उनके भतीजे को उतारा है।

छत्तीसगढ़ में सीए बघेल के खिलाफ भतीजे विजय को भाजपा का टिकट।

Chhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का है, जिन्हें भाजपा ने पाटन विधानसभा से अपना उम्मीदवार चुना है। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं। बीजेपी सांसद विजय बघेल रिश्ते में सीएम के भतीजे हैं।

सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय को टिकट

भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। जिसमें सबसे बड़ा नाम भूपेश बघेल के भतीजे और सांसद विजय बघेल का है। फिलहाल विजय दुर्ग लोकसभा सीट भाजपा से सांसद हैं। भतीजे को सीएम चाचा भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके कई अहम मायने हो सकते हैं।

भूपेश बघेल ने भाजपा के इस कदम पर क्या कहा?

भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश ने बोला कि 'मैंने सुना है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कुछ खास नहीं है। वो (भाजपा) कुछ भी बोले, पहले अपनी स्थिति देख लें।'

End Of Feed