'भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना...', नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी; जानें 3 खास बातें

PM Modi at the 9th Governing Council Meeting of NITI Aayog: पीएम मोदी ने नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा, 'वर्ष 2047 तक विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं।'

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है और राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं। पीएम मोदी ने आगे ये कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

'2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा'

आयोग ने मोदी के हवाले से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं।'

'भारत को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए', मोदी की सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 'यह दशक बदलावों, तकनीकी और भू-राजनीतिक बदलावों और अवसरों का है। भारत को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपनी नीतियों को अंतर्राष्ट्रीय निवेश के अनुकूल बनाना चाहिए। यह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रगति की सीढ़ी है।'
End Of Feed