फिर फंसे राहुल गांधी, अब सावरकर के पोते ने दायर किया मानहानि का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप
Rahul Gandhi Damodar Savarkar News: राहुल गांधी के खिलाफ विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे की कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
राहुल गांधी के खिलाफ विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने पुणे की कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है
Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, अब ताजा मामला
विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) से जुड़ा सामने आ गया है, बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे की कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
गौर हो कि हाल ही में 'मोदी उपनाम' (Modi Surname) को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रहे राहुल गांधी के खिलाफ अब हिंदुवादी विचारक दिवंगत सावरकर की मानहानि वाला मामला सामने आ गया है।
ध्यान रहे कि विनायक दामोदर सावरकर पर जेल से बाहर निकलने के लिए अंग्रेजों से 'माफी मांगने' का आरोप राहुल गांधी लगाते रहे हैं, जिसे लेकर बीजेपी हमलावर रही है। विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे की कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने कहा, 'राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे और एक सभा में उन्होंने टिप्पणी की कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि वे अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट रहे थे और वीर सावरकर को मज़ा आया, यह टिप्पणी उनका अपमान है क्योंकि वह घटना काल्पनिक है...
सात्यकी ने यह शिकायत न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत दर्ज कराई है, उनका आरोप है कि झूठे आरोप लगाकर सावरकर की प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited