'विनेश फोगाट को भेजा जाना चाहिए राज्यसभा', कांग्रेस के इस दिग्गज ने कर दी मांग
Vinesh Phogat: एक तरफ संसद में विपक्षी दलों के नेता विनेश फोगाट को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं, तो वहीं अब उन्हें संसद का सदस्य चुने जाने की मांग भी उठने लगी है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने ये मांग की है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की उठी मांग।
Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास संख्याबल होता तो वह पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते। विनेश ने बृहस्पतिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि उनमें इसे जारी रखने की ताकत नहीं है।
क्या राज्यसभा चुनाव में विनेश को मिलेगा मौका?
पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए फोगाट (29) ने उनका समर्थन करने वालों से माफी मांगी। हुड्डा ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, 'जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। यदि हमारे पास बहुमत होता तो हम उन्हें प्रेरित करने के लिए नामांकित करते। उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है।'
'विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए'
भूपेंद्र हुड्डा के बेटे एवं लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद हरियाणा की एक राज्यसभा सीट रिक्त हुई है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। दीपेंद्र ने कहा, 'वह हारी नहीं, जीती हैं। उन्होंने लोगों का दिल जीता है और वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।'
भूपेंद्र हुड्डा को महावीर फोगाट ने दिया करारा जवाब
इस बीच, विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि कई रिकॉर्ड स्थापित करने के बावजूद पहलवान गीता फोगाट को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्यसभा नहीं भेजा गया। महावीर फोगाट ने कहा, 'आज भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर उनका बस चलता तो वे विनेश को राज्यसभा भेजते। जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने गीता फोगाट को क्यों नहीं भेजा?' गीता फोगाट महावीर फोगाट की बेटी हैं।
महावीर फोगाट ने कहा, 'गीता फोगाट ने कई रिकॉर्ड बनाए। जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी, तब उन्होंने गीता को पुलिस उपाधीक्षक तक नहीं बनाया। अब कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा यह दावा कैसे कर सकते हैं?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

शहीद दिवस: 23 मार्च 1931 की वो काली रात, जब दी गई थी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी, पढ़िए पूरी दास्तान

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं, CBI ने मुंबई कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

How to Get The Prize of Punjab State Holi Bumper Lottery 2025 After Winning: जीतने के बाद कैसे मिलेगा पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी की इनाम, स्टेप बाई स्टेप जानिए पूरा नियम

जस्टिस यशवन्त वर्मा मामले में आया नया मोड़, CJI ने 3 सदस्यीय समिति की गठित

भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारी, हुई तीनों बच्चों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited