'विनेश फोगाट को भेजा जाना चाहिए राज्यसभा', कांग्रेस के इस दिग्गज ने कर दी मांग

Vinesh Phogat: एक तरफ संसद में विपक्षी दलों के नेता विनेश फोगाट को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं, तो वहीं अब उन्हें संसद का सदस्य चुने जाने की मांग भी उठने लगी है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने ये मांग की है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की उठी मांग।

Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास संख्याबल होता तो वह पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते। विनेश ने बृहस्पतिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि उनमें इसे जारी रखने की ताकत नहीं है।

क्या राज्यसभा चुनाव में विनेश को मिलेगा मौका?

पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए फोगाट (29) ने उनका समर्थन करने वालों से माफी मांगी। हुड्डा ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, 'जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। यदि हमारे पास बहुमत होता तो हम उन्हें प्रेरित करने के लिए नामांकित करते। उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है।'

'विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए'

भूपेंद्र हुड्डा के बेटे एवं लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद हरियाणा की एक राज्यसभा सीट रिक्त हुई है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। दीपेंद्र ने कहा, 'वह हारी नहीं, जीती हैं। उन्होंने लोगों का दिल जीता है और वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।'

End Of Feed