मणिपुर में देर रात भड़की हिंसा, 300-400 लोगों ने SP कार्यालय पर बोला हमला, कई गाड़ियों में आगजनी

Manipur Violence News: करीब 300-400 लोगों ने कार्यालयों में घुसकर वाहनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस का कहना है कि यहां हालात नाजुक बने हुए हैं।

मणिपुर में हिंसा

Manipur Violence News: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। यहां चुराचांदपुर में गुरुवार रात भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उपायुक्त (डीसी) कार्यालयों पर हमला किया। पुलिस के मुताबिक, करीब 300-400 लोगों ने कार्यालयों में घुसकर वाहनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की। यह घटना ऐसे समय में हुई जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

एक की मौत, 30 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, एसपी शिवानंद सुर्वे द्वारा जारी निलंबन आदेश विभिन्न सोशल मीडिया समूहों में वायरल होने के तुरंत बाद शाम करीब 7.40 बजे चुराचांदपुर एसपी कार्यालय के सामने भीड़ जुट गई। इससे पहले, मणिपुर पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

End Of Feed