पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या

मारे गए कार्यकर्ता हाफिज़ुल के भई का आरोप हैं उसे इसलिए मारा गया क्योंकि वह बीजेपी में शामिल हुआ था, गोली मारने वाला टीएमसी कार्यकर्ता है।

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

Violence in West Bengal: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। नादिया जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। कल शाम को बीजेपी कार्यकर्ता हाफिजुल शेख की हत्या कर दी गई। शेख हाल ही में बीजेपी में शामिल हुआ था। वह चांदपुर इलाके के चाय दुकान के पास बैठ कर कैरम बोर्ड खेल रहा था। अचानक से दो शख्स आए और उसे गोली मार दी।

सिर पर लगी गोली, मौत

हाफिजुल के सिर पर गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हाफिज़ुल के भई का आरोप हैं उसे इसलिए मारा गया क्योंकि वह बीजेपी में शामिल हुआ था, गोली मारने वाला टीएमसी कार्यकर्ता है। वहीं, पुलिस का कहना हैं आरोपी और मारा गया बीजेपी कार्यकर्ता दोनों आपराधी हैं। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से निकला था। पुलिस का कहना हैं आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा का दौर चलता रहा। रविवार 2 जून को हिंसा हुई थी जब पश्चिम बंगाल पुलिस बशीरहाट के संदेशखाली में शनिवार 1 जून को हुई हिंसा के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया और झड़प हो गई। पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता साधन नंदी को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

End Of Feed