मणिपुर में स्थिति फिर बिगड़ी, लोगों की मौत को लेकर दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़

मणिपुर में कुछ लोगों की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर गए हैं और मंत्रियों इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक आर के इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं।

मणिपुर में पिछले कई महीनों से जारी है जातीय तनाव (फाइल फोटो)

मणिपुर में हिंसा एक बार फिर भड़क गई है। कुल लोगों की मौत के बाद लोगों ने मंत्रियों और विधायकों के घरों को घेरना शुरू कर दिया है। मंत्रियों और विधायकों के घरों पर हमले हो रहे हैं। कुछ इलाकों में आगजनी की भी खबर है। सुरक्षाबल इस हिंसा से निपटने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

मंत्रियों के घर में घुसी भीड़

मणिपुर के इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों तथा तीन विधायकों के आवास में घुस गये। विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार द्वारा जारी किये गये आदेशानुसार शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गयी।

End Of Feed