Hajj Yatra 2023: हज यात्रा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, VIP कल्चर पूरी तरह से किया खत्म

Hajj Yatra VIP Culture: केंद्र सरकार ने हज यात्रा में VIP कल्चर को पूरी तरह खत्म कर दिया है, हज यात्रा के लिए VIP कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है।

हज यात्रा 2023 को लेकर एक बड़ा फैसला

मुख्य बातें
  • हज यात्रा 2023 को लेकर एक बड़ा फैसला
  • केंद्र सरकार ने हज यात्रा में VIP कल्चर को पूरी तरह खत्म किया
  • साल 2012 में 5000 VIP कोटे को लागू किया गया था

केंद्र सरकार ने हज यात्रा 2023 (Hajj Yatra 2023) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को आवंटित लगभग ,सभी वीआईपी कोटे को खत्म कर दिए गए हैं।

बताते हैं कि साल 2012 में 5000 VIP कोटे को लागू किया गया था,अब वीआईपी कोटे की सीटों को आम जनता में सीधे आवंटित किया जाएगा. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बात की पुष्टि की है।

गौर हो कि इस साल भारत से 1.75 लाख लोगों के यात्रा करने की संभावना है यूपी से 30 हजार यात्री हज के सफर के लिए सऊदी अरब का रुख कर सकेंगे।

End Of Feed