सरकारी कार्यक्रम में मिलेगा सिर्फ शाकाहारी खाना, खत्म होगा VIP कल्चर; असम सरकार का बड़ा फैसला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने घोषणा की कि राज्य में सभी सरकारी कार्यक्रम में शाकाहारी खाना मिलेगा। साथ ही असम में वीआईपी कल्चर खत्म होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े वाहनों और बैरिकेड्स पर हम कटौती कर रहे हैं।

फाइल फोटो।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि असम में वीआईपी कल्चर खत्म होगा। साथ ही राज्य में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम में सिर्फ शाकाहारी और सात्विक भोजन परोसा जायेगा। वीआईपी कल्चर खत्म करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े वाहनों और बैरिकेड्स की भी कटौती की जा रही है।

सरकारी कार्यक्रम में सिर्फ शाकाहारी खाना

सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यह नियम राज्य के सभी सरकारी मीटिंग में परोसे जाने वाले भोजन पर लागू होगा। हालांकि, यह नियम राज्य के सरकारी गेस्ट पर लागू नहीं होगा। यानी कि उन्हें मांसाहारी खाना मिल सकता है।

End Of Feed