Ram Rahim Honeypreet Video: हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ हाथ पकड़कर काटा केक, बोली-'जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर...
हनीप्रीत के 1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर सेलिब्रेशन मनाया गया इस मौके पर राम रहीम का हाथ पकड़कर हनीप्रीत ने केक काटा और बोली- कहा- जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, फक्र मुझे होता है आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते हैं।
Ram Rahim Honeypreet video: हनीप्रीत ने बाबा राम रहीम के साथ हाथ पकड़कर काटा केक, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर 1 मिलियन (10 लाख) फ़ॉलोअर्स होने की खुशी मनाई, इस मौके पर अलग ही अंदाज़ में नज़र आई हनीप्रीत इंसा, रेड और गोल्डन कलर के बैलून भी छोड़े, बाबा राम रहीम के हाथों से केक खाकर आशीर्वाद लेते नजर आई हनीप्रीत।
डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर हो गए हैं, राम रहीम और हनीप्रीत ने यूपी के बरनावा आश्रम में इस मौके को सेलिब्रेट किया, दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा, राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया।
हनीप्रीत ने वीडियो में कहा- जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत....
डेरा प्रमुख राम रहीम की मुँहबोली बेटी है हनीप्रीत इंसा, इस दौरान हनीप्रीत ने वीडियो में कहा- जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, फक्र मुझे होता है आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते है, 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर अपने बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में गुरमीत राम रहीम रुका है।
पेरोल के दौरान हनीप्रीत को रूह दीदी नाम दिया था
हनीप्रीत ने कहा-किस तरह करूं शुक्रिया, अल्फाज नहीं होते। जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप ना मिलते। पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें। फख्र मुझे होता है आप की रहमत पर, लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं। गौरतलब है कि राम रहीम ने पिछली पेरोल के दौरान हनीप्रीत को रूहदी यानी रूह दीदी नाम दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited