Ram Rahim Honeypreet Video: हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ हाथ पकड़कर काटा केक, बोली-'जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर...

हनीप्रीत के 1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर सेलिब्रेशन मनाया गया इस मौके पर राम रहीम का हाथ पकड़कर हनीप्रीत ने केक काटा और बोली- कहा- जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, फक्र मुझे होता है आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे आपकी बेटी कहते हैं।

Ram Rahim Honeypreet video: हनीप्रीत ने बाबा राम रहीम के साथ हाथ पकड़कर काटा केक, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर 1 मिलियन (10 लाख) फ़ॉलोअर्स होने की खुशी मनाई, इस मौके पर अलग ही अंदाज़ में नज़र आई हनीप्रीत इंसा, रेड और गोल्डन कलर के बैलून भी छोड़े, बाबा राम रहीम के हाथों से केक खाकर आशीर्वाद लेते नजर आई हनीप्रीत।

डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर हो गए हैं, राम रहीम और हनीप्रीत ने यूपी के बरनावा आश्रम में इस मौके को सेलिब्रेट किया, दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा, राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया।

End Of Feed