Visakhapatnam: कोरबा एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 4 बोगियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Korba Express: कोरबा एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ है।

कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियों में भीषण आग लग गई।

Visakhapatnam: विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियों में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में एसी बोगियों में आग लगी है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझा दी है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा भीषण आग का कारण

हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ। फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती 3 बोगियां जलकर राख हो चुकी थीं। गनीमत रही कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खाली खड़ी थी। सवारियां उतरकर जा चुकी थीं। इस वजह से लोगों को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा। ट्रेन में अग्निकांड की जानकारी मिलते ही GRP, शहरी पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारण तलाशने और जांच करने के आदेश जारी हो गए हैं। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कोरबा एक्सप्रेस को दोपहर 2 बजे विशाखापत्तनम से तिरुमाला एक्सप्रेस बनकर कडप्पा के लिए रवाना होना था, लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, हादसा सुबह 10 बजे हुआ। रेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चारों जली हुई बोगियों को ट्रेन से अलग कर ट्रैक को साफ कर लिया गया है। चादरें, थर्माकोल और बिस्तर आदि जल गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है।

End Of Feed