विशाखापत्तनम- सिकंदराबाद वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, तीन महीने में तीसरी घटना

Visakhapatnam Secunderabad Vande Bharat Express News: विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेसवे पर पथराव की वजह से ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है।

Vande Bharat Express, Visakhapatnam, Secunderabad

विशाखापत्तनम- सिकंदराबाद वंदे भारत पर पथराव

Visakhapatnam Secunderabad Vande Bharat Express News: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्स्प्रेस पर पथराव की वजह से अब ट्रेन आज 6 अप्रैल को सुबह 5.45 की जगह सुबह 9.45 पर रवाना होगी। वाल्टेयर डिविजन के मुताबिक कुछ असामाजित तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था जिसकी वजह से सी-8 कोच का विंडो पैन टूट गया। विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की यह तीसरी घटना है।पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों की खोज की जा रही है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की वारदात इससे पहले कई और राज्यों में हुई है। इससे पहले पश्चिम बंगाल से भी इस तरह की खबरें आईं। हालांकि बंगाल सरकार ने दावा किया कि पथराव(Vande bharat stone pelting news) की वारदात उनके राज्य में नहीं हुई थी।

अलग-अलग राज्यों में भी वारदात

  • इसी तरह फरवरी के महीने में शरारती तत्वों ने मैसुरु, चेन्नई वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन को निशाना बनाया था।
  • तेलंगाना के महबूबाबाद में में भी वंदे भारत को निशाना बनाया गया था।
  • जनवरी के महीने में हावड़ा-जलपाईगुड़ी(Howrah-NZP Vande Bharat) वंदे भारत को निशाना बनाया गया।

सोशल मीडिया भी उबला

पथराव की इस वारदात के बाद सोशल मीडिया(social media rraction on stone pelting) भी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहा है। मसलन एक शख्स ने कहा कि जिस तरह से यूपी में योगी आदित्यनाथ बदमाशों की प्रॉपर्टी को सील कर रहे हैं कुछ उसी तरह से आंध्र प्रदेश में भी इस तरह की ताकतों से निपटने की आवश्यकता है।कुछ लोगों का कहना है कि बुलडोजल प्लीज तो वहीं एक शख्स ने कहा कि जनवरी के महीने में विशाखापत्तनम में इसी तरह की घटना हुई जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

क्या कहते हैं जानकार

अब सवाल यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की वजह क्या है। इस सवाल के जवाब में जानकार बताते हैं कि भारतीय रेलवे की शान राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस हैं उसमें वंदे भारत एक्सप्रेस का भी इजाफा हुआ है। कुछ लोग इस तरह का काम कर गलत तरीके से मशहूर होने की कोशिश करते हैं तो कहीं कहीं इसमें राजनीतिक कारण भी नजर आता है ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके। अगर आप पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्स्पेस ट्रेन पर पथराव को देखें तो आपने बीजेपी की प्रतिक्रिया देखी होगी। उसके बदले में टीएमसी ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी कि उसका कोई हाथ नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited