'इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो', अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को X पर मिली धमकी

Vishnu Shankar Jain Received threat: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी मिली है। जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता

New Delhi: संभल में जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर का दावा कोर्ट में पेश करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को X हैंडल पोस्ट पर धमकी मिली है। संभल दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए विष्णु शंकर जैन को धमकी दी गई है। X हैंडल पर निधि झा के नाम से संचालित अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा गया कि मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो।

विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, शिकायत दर्ज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी मिलने के बाद अधिवक्ता विष्णु जैन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी।

विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी।

हथियार, नशीले पदार्थ बरामद होने के बाद महिला समेत तीन गिरफ्तार

इससे एक दिन पहले मंगलवार को संभल जिले में पिछले माह जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर नखासा और दीपा सराय क्षेत्रों में सोमवार को चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान हथियार और नशीले पदार्थ समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां जारी एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में नखासा इलाके के रहने वाले अरशद की पत्नी तरन्नुम और दीपा सराय इलाके के मेवर तथा ताजवर शामिल हैं।

End Of Feed