स्टेज गिरने से Vistex Asia के CEO संजय शाह की मौत, हैदराबाद में था कंपनी का बड़ा कार्यक्रम

Vistex Asia CEO Death:अमेरिकी टेक कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की स्टेज शो के दौरान हुए हादसे के बाद मौत वहीं कंपनी के प्रेसीडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Vistex Asia CEO Sanjay Shah Death

संजय शाह का निधन स्टेज गिरने की वजह से हुआ है (फाइल फोटो)

Vistex Asia CEO Sanjay Shah Death: Vistex Asia के सीईओ संजय शाह (CEO Sanjay Shah) को हैदराबाद के पास निधन हो गया, संजय शाह का निधन स्टेज गिरने की वजह से हुआ है,वो यहां अपनी कंपनी के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। पुलिस ने बताया कि यहां रामोजी फिल्म सिटी में कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान एक अजीब दुर्घटना में एक निजी कंपनी के सीईओ की जान चली गई, जबकि एक अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Suchana Seth : बेंगलुरु के सीईओ ने बेटे की हत्या में भूमिका से इनकार किया, कहा 'जब वह मर चुका था...'

स्टेज कंपनी के फाउंडर, सीईओ संजय शाह और कंपनी के प्रेसीडेंट राज डाटला के ऊपर गिरा दोनों को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया लेकिन सुबह संजय शाह का निधन हो गया वहीं राज डाटला की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

पिंजरे को पकड़ने वाली लोहे की जंजीर एक तरफ से टूटने से वे दोनों गिर गए

पुलिस ने बताया कि सीईओ, संजय शाह और उनके सहयोगी एक लोहे के पिंजरे के अंदर चले गए, जिसे निजी फर्म के रजत जयंती समारोह के हिस्से के रूप में मंच पर ऊंचाई से उतारा जाना था। पुलिस ने बताया कि पिंजरे को पकड़ने वाली लोहे की जंजीर एक तरफ से टूटने से वे दोनों गिर गए ।

इलाज के दौरान संजय शाह की मृत्यु हो गई

उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शाह की मृत्यु हो गई, और उनके सहयोगी की हालत गंभीर है, पुलिस ने कहा, कंपनी के एक अन्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर फिल्म सिटी इवेंट प्रबंधन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited